दर्द
- Hridi Kundu
- Mar 14, 2024
- 1 min read
शिकायतें उन से जिन से मोहब्बत है
दर्द भी वो जो दवा है
मगर अब मानो दर्द की एक अजीब लत लग गई है
दर्द जो छिपाकर भी नहीं छुपती
दर्द जो आंसू बन झलकता है
जो एक मुस्कराहट के पीछे छुपता है
दर्द जो जीने का एहसास दिलाता है
आखिर जिन्दगी का दूसरा नाम तो दर्द ही है।

Comentários