top of page

दर्द

शिकायतें उन से  जिन से मोहब्बत है


दर्द भी वो जो दवा है


मगर अब मानो दर्द की एक अजीब लत लग गई है


दर्द जो छिपाकर भी नहीं छुपती 


दर्द जो आंसू बन झलकता है


जो एक मुस्कराहट के पीछे छुपता है


दर्द जो जीने का एहसास दिलाता है


आखिर जिन्दगी का दूसरा नाम तो दर्द ही है।



Chai Thoughts

Comments


bottom of page