शिकायतें उन से जिन से मोहब्बत है
दर्द भी वो जो दवा है
मगर अब मानो दर्द की एक अजीब लत लग गई है
दर्द जो छिपाकर भी नहीं छुपती
दर्द जो आंसू बन झलकता है
जो एक मुस्कराहट के पीछे छुपता है
दर्द जो जीने का एहसास दिलाता है
आखिर जिन्दगी का दूसरा नाम तो दर्द ही है।
![](https://static.wixstatic.com/media/019c36_a0c1fcef545c4693a4afed9da7499b99~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_1263,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/019c36_a0c1fcef545c4693a4afed9da7499b99~mv2.jpg)
Comentarios